लांच हुई Hero की Xtreme160R 100 Million Edition , जाने कीमत के साथ फीचर

इसलिए स्वभाविक है यह इसके रेग्युलर मॉडल से महंगी है. बात करे इसके रेगुलर ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत जाे कि 1,03,900 रुपये है और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,06,950 रुपये है. कंपनी ने इस नए मिलियन एडिशन के लुक और डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किया है जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं.

Hero MotoCorp ने अपनी नई बाइक Xtreme160R 100 Million Edition काे शुक्रवार काे लॉन्च कर दिया. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दाेपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp हाल ही में अपनी 10 कराेड़वी बाइक के ताैर पर Xtreme160R काे फैक्ट्री से राेलआउट किया था .

वहीं आज इस बाइक के नए Million Edition काे लॉन्च किया गया. कंपनी ने इस बाइक की शुरूआती कीमत 1,08,750 रुपये रखी है. Hero MotoCorp का दावा है कि ये अपने सेग्मेंट की सबसे फास्ट बाइक्स में से एक है.

जो महज 4.7 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसमें 17 इंच का एलॉय व्हील के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है. इस बाइक का कुल वजन 139.5 किलोग्राम है. कंपनी ने एक्सचेंज में चार हजार रुपए तक का बेनिफिट देने की बात कही है.