FB पर चचेरी बहन के नाम पर बनाई फेक ID फिर डाली अश्लील फोटो

चचेरी बहन से एक तरफा प्यार करने वाले युवक ने उसकी शादी होने से खफा होकर बदला लेने की ठानी। चचेरी बहन की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर दिए। राज्य साइबर सेल की टीम ने युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया।

धार जिले के बाग में रहने वाले अमित चौहान (26 साल) को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। उज्जैन के भागसीपुरा में रहने वाली युवती ने दो महीने पहले फेसबुक पर फर्जी आईडी की शिकायत की थी। साइबर सेल एसपी शशिकांत शुक्ला को बताया था कि फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अज्ञात आरोपी ने एडिट कर उसके अशोभनीय फोटो उस पर अपलोड कर दिए हैं। लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी उससे भेजी जा रही है। शिकायत के बाद साइबर निरीक्षक नरेन्द्र गोमे, हरेन्द्रपालसिंह ने आईपी एड्रेस ट्रेस कर आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने बताया युवक शादीशुदा है और बाग में पेंट की दुकान संचालित करता है। युवती उसकी रिश्ते में चचेरी बहन लगती है। जब अमित को पकड़ा गया तो वह बोली कि मैंने सोचा नहीं था रिश्तेदार ही ऐसा करेगा।