फारूक अब्दुल्ला को लेकर अचानक आई बड़ी खबर, भारत में अब नहीं मिलेगा ये हक

इस समय की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से सामने आ रही है। जन सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अपने घर में ही हिरासत में लिए गए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को मोबाइल फोन का प्रयोग करने की अनुमति मिल गई है। बताया जा रहा है कि अब अब्दुल्ला अपने घरवालों से वार्तालाप कर रहे हैं।

 

हालांकि, फारूक अब्दुल्ला को नसीहत की गई है कि वह सुविधा का इस्तेमाल सियासत या समर्थकों संग चर्चा के लिए नहीं करेंगे। एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं।

लेकिन, अब्दुल्ला ने सियासी मामलों पर बात करने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि अभी जो देश में हालात हैं उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि जो खुदा की मर्जी होगी, वही होगी। आपको बता दें कि अब्दुल्ला हृदयरोगी हैं और उनकी किडनी का भी प्रत्यारोपण हुआ है।