किसान करने जा रहे ये काम, राकेश टिकैत भी रहेंगे मौजूद , अलर्ट पर पुलिस

गाज़ीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि ,’आज हम काला दिवस मना रहे हैं, 6 महीने यहां पर हो गए हैं लेकिन सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है इसलिए हम काले झंडे हाथ में लिए हुए हैं. ये सब शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा. हम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. बाहर से कोई किसान यहां नहीं आएंगे.’

दिल्ली बॉर्डर पर बड़ी तादाद में महिला प्रदर्शनकारी भी मोर्चा संभाले हुए हैं. महिला पुलिस बल भी तैनात किया जा रहा है. संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, विजय चौक जैसे संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ाई गई.

कृषि कानूनों के विरोध में किसान द्वारा आज मनाए जा रहे काले दिवस को देखते हुए दिल्ली के कई जगहों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. ग्रेटर कैलाश के SHO ने बताया,’हम सभी गाड़ियों की जांच कर रहे हैं,चाहे वो परमिट गाड़ी भी हो क्योंकि कहीं उस गाड़ी में कोई किसान न जा रहा हो.

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में किसानों ने अपने घरों में काले झंडे लगाकर और अपने हाथों में काले झंडे लेकर काला दिवस मनाते हुए दिखे. टीकरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बॉर्डर पर काले झंडे लगाकर आज काला दिवस मना रहे हैं.

किसान आंदोलन ने आज अपना 6 माह पूरा कर लिया है. इस अवसर पर आज किसान इस दिन को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं. किसानों के प्रदर्शन को लेकर अलग अलग राज्यों की पुलिस अलर्ट है.