शिल्पा शेट्टी ने किया ये काम , जानकर फैस हुए हैरान

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने 16 मई को वंडरवुमन बनकर फिल्म ‘निकम्मा’ का एनिमेटेड वीडियो पोस्टर शेयर किया था। आज 17 मई को फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि शिल्पा शेट्टी कोई सुपरवुमन का किरदार नहीं निभा रही हैं। फिल्म में शिल्पा का पॉवरफुल महिला का रोल है और उनके अलावा फिल्म में अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dasani) और शर्ली सेतिया (Shirley Setia) भी लीड रोल में हैं। सिर्फ यही नहीं फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है। तो चलिए आपको बताते हैं फिल्म का ट्रेलर कैसा है?

 

फिल्म निकम्मा के ट्रेलर में सबसे पहले अभिमन्यु दसानी की एंट्री होती है। अभिमन्यु ने आदि का किरदार निभाया है, जिसे दिखाया गया है कि वो काफी आलसी और कामचोर लड़का है। इसी में फिर शर्ली सेतिया एंट्री लेती हैं, जो आदि से प्यार कर बैठती है और उनसे शादी करना चाहती है। सब सेट चल रहा होता है तभी सुपरवुमन बनकर शिल्पा शेट्टी यानी अवनि की एंट्री होती है और आदि की जिंदगी में तूफान आ जाता है। अवनि आदि पर हुकुम चलाती हुई दिख रही हैं। आखिर में आदि विलेन से अवनि को बचाते हुए दिख रहे हैं। बस यही से आदि की जिंदगी में स्ट्रेस और एक्शन आ जाता है। अब ट्रेलर में ट्विस्ट ये है कि आखिर शिल्पा का फिल्म में क्या रोल है और वो आदि पर हुकुम क्यों चला रही हैं। ये सब तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।