कोरोना वायरस के चलते एक्ट्रेस ने किया ये सीन, बीमार हुआ एक्टर

वुहान ही महामारी का केंद्र बताया जा रहा है। हालांकि ताइवान में शूटिंग जारी है मगर स्‍टेशन कई तरह की सावधानियां बरत रहे हैं। ताइवान में एक्‍टर्स को एक-दूसरे से इंटीमेट सीन शूट करने में कई तरह के एतिहायत बरत रहे हैं।

 

तरफ से आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस डर से कि वायरस फैल सकता है, एक्‍टर्स को एक-दूसरे के करीब आने से भी रोक दिया गया है।

फॉरमोसा टीवी पर आने वाला गोल्‍डन सिटी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इस शो की एक्‍ट्रेस मिया च्‍यू को एक्‍टर जुन फु को किस करने वाला सीन शूट करना था। बस एक सेकेंड के इस सीन के बाद ही इसे ओके कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह सीन लंबा होने वाला था।

वायरस की वजह से लोग अपने-अपने तरीके से सावधानी बरत रहे हैं। लेकिन अब इस कोरोना वायरस की वजह से उन दर्शकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

जो लेट नाइट टीवी पर बोल्‍ड सीरीज वाले शो को देखने के आदी हैं। सेंट्रल चीन के वुहान में टीवी ड्रामा शो की शूटिंग को बंद कर दिया गया है।