महंगी हुई TVS Apache RTR 160 , तुरंत जाने पूरी डिटेल

कंपनी ने इन बाइक्स की कीमतों में इजाफा पहली बार नहीं किया है. आपको बता दें की कंपनी ने पिछले साल जून में Apache RTR 180 में 2,500 रुपये और RTR 160 में 2,000 रुपये बढ़ाये थे.

इसी तरह कंपनी इन दोनों BS6 बाइक मॉडल्स की कीमतों में अगस्त 2020 में 1,050 रुपये का इजाफा किया था. अगर बार-बार बाइक्स की कीमतों में इजाफा होता है.

तो यह निश्चित रूप से भविष्य में ग्राहकों की भावना को आहत कर सकता है. 1 अप्रैल 2021 के बाद टीवीएस के अलावा हीरो, बजाज और बाकी कंपनियों ने भी अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया है.

वहीं Apache RTR 160 के ड्रम ब्रेक बेस वेरिएंट की कीमत पहले 1,02,070 रुपये थी जो अब 1,03,365 रुपये हो गयी है. इसी तरह Apache RTR 160 के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत को 1,05,070 रुपये से बढाकर 1,06,365 रुपये कर दिया गया है. ये सभी बाइक कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं.

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक्स Apache RTR 160 और RTR 180 के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है.कंपनी ने इन दोनों बाइक मॉडल्स में 1295 रुपए तक की बढ़ोतरी की है.

Apache RTR 180 सिर्फ एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है. Apache RTR 180 की कीमत पहले 1,08,270 रुपये हुआ करती थी जिसे बढ़ा कर अब 1,09,565 रुपये कर दिया गया है.