महंगी हुई SUV Gloster, जाने कीमत से लेकर फीचर

MG Gloster में दो इंजन ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें पहला 1996cc टर्बो डीजल इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 163 Ps की पावर और 1500-2400 Rpm पर 375 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

वहीं ट्रांसमिशन की बात की जाए तो ये इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 2 व्हील ड्राइव है। वहीं इसमें दूसरा 1996cc का डीजल ट्विन टर्बो इंजन है.

जो कि 4000 Rpm पर 218 Ps की पावर और 1500-2400 Rpm पर 480 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन की बात की जाए तो ये इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 4 व्हील ड्राइव है।

MG Gloster में 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, iSmart 2.0 तकनीक, 12-स्पीकर सिस्टम, 64 एम्बियंट लाइटिंग, 8-इंच डिजी एनॉलॉग ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और मीडिल कैप्टन सीट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। ये एसयूवी 70 से ज्यादा कार कनेक्टेड फीचर्स से लैस है।

MG Gloster के टॉप-एंड मॉडल की कीमत 36.88 लाख रुपये, एमजी ग्लोस्टर स्मार्ट 6-सीटर की कीमत 31.98 लाख रुपये और 7-सीटर शार्प और 6-सीटर शार्प वैरिएंट की कीमत अब 35.38 लाख रुपये हो गई है। Gloster के टॉप-स्पेक वैरिएंट एमजी ग्लोस्टर सैवी 6-सीटर की कीमत अब 36.88 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है जिसमें 80,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

डाइमेंशन की बात करें तो MG Gloster की लंबाई 4985 मिलीमीटर, चौड़ाई 1926 मिलीमीटर और ऊंचाई 1867 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस करीब 3 मीटर है। इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

एमजी मोटर्स ने अपनी ऑटोनॉमस एसयूवी एमजी ग्लोस्टर की कीमत में बीजाभार किया है। यह देश की पहली सेल्फ ड्राइविंग कार है। आपको बता दें कि एमजी ग्लोस्टर की कीमत में तकरीबन 80,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

आपको बता दें कि इस एसयूवी को 28.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में उतारा गया था। हालांकि सब इस धाकड़ एसयूवी को खरीदने के लिए ग्राहकों को 29.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत अदा करनी पड़ेगी। बता दें कि एस एस यू वी का बेस मॉडल महंगा नहीं हुआ है जबकि अन्य मॉडल्स की कीमत में 50,000 से लेकर 80,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।