दीपिका पादुकोण करने जा रही ये काम , जानकर हर कोई हुआ हैरान

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की पॉपुलैरिटी न सिर्फ इंडिया में है बल्कि विदेशों में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था.

दीपिका 75वां कान्स फिल्म फेस्टिवल  (75th Cannes Film Festival)  को अटेंड करने के लिए रवाना हो चुकी हैं. आपको बता दें कि दीपिका कान्स में जूरी मैंबर बनकर हिस्सा लेंगी और वो ऐसा करने वाली अकेली इंडियन एक्ट्रेस हैं. ये दीपिका और उनके फैंस के लिए एक बड़ी खबर है.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 16 से 28 मई तक यानी इस पूरे फेस्टिवल में मौजूद रहेंगी. वो फ्रेंच रिवेरा (French Riviera) में इंडिया को रिप्रेजेंट करने वाली हैं. आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फ्रांस की मशहूर एक्ट्रेस विंसेंट लिंडन की अध्यक्षता वाली 8 सदस्यीय जूरी का हिस्सा बनी हैं. इसमें उनके साथ स्वीडिश एक्ट्रेस नूमी रैपेस और प्रोड्यूस रेबेका हॉल के अलावा ईरान के फिल्ममेकर असगर फरहादी भी शामिल होने वाले हैं.