कोरोना वायरस से तबाह होने के बाद भी नहीं सुधरा ये देश, बेफिक्र होकर अंतरिक्ष में किया ये कारनामा

पूरी संसार कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रही है व इसके निवारण खोजने के लिए डॉक्टर और वैज्ञानिकों ने रात-दिन एक कर दिया है. इधर चाइना कोरोना संकट से बेफिक्र होकर अंतरिक्ष में कीर्तिमान स्थापित करने में जुटा है.

चीन की सरकार मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चांद पर अपने एस्ट्रोनॉट्स को भेजने के लिए स्थाई स्पेस स्टेशन को चलाने के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण मिशन है.आपको बता दें कि चाइना इस वर्ष जुलाई के अंत तक मंगल ग्रह पर अपना ऑर्बिटर व रोवर भेजेगा. अब चंंद्रमा तक पहुंचने के लिए किए गए पास परीक्षण के बाद से चाइना बहुत ज्यादा उत्साहित है. मालूम हो कि चाइना इससे पहले चांद पर अपना रोवर यूतु पहुंचा चुका है.