भारत में लांच हुई BS6 इंजन के साथ EcoSport, जानिए ये है फीचर

BS6 डीजल इंजन वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 8.54 लाख

 

BS6 डीजल इंजन के साथ आने वाली इकोस्पोर्ट के शुरुआती मॉडल की कीमत 8.54 लाख रुपये है।

BS6 डीजल इंजन वाले टॉप वेरियंट (Titanium+ मैन्युअल स्पोर्ट्स) की कीमत 11.58 लाख रुपये है।

BS6 डीजल इंजन वाली नई इकोस्पोर्ट के वेरियंट्स पहले के मुकाबले 13,000 रुपये महंगे हो गए हैं।

कंपनी BS6 इंजन वाली नई इकोस्पोर्ट के साथ स्टैंडर्ड 3 साल या 100,000 किलोमीटर की फैक्ट्री वॉरंटी दे रही है।

पेट्रोल इंजन 15.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

कार निर्माता कंपनी फॉर्ड इंडिया ने नई इकोस्पोर्ट (EcoSport) लॉन्च कर दिया है। 2020 इकोस्पोर्ट BS6 इंजन के साथ आई है। इकोस्पोर्ट पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में है, BS6 इंजन वाले पेट्रोल वेरियंट की शुरुआती कीमत 8.04 लाख रुपये है।

वहीं, BS4 इंजन वाले इस मॉडल की कीमत 7.91 लाख रुपये है। यानी, नई इकोस्पोर्ट के पेट्रोल वेरियंट का शुरुआती मॉडल 13,000 रुपये महंगा हो गया है।

वहीं, 2020 इकोस्पोर्ट के टॉप-एंड मॉडल (Titanium+ ऑटोमैटिक) की एक्स-शोरूम कीमत 11.43 लाख रुपये है। पुराने मॉडल के मुकाबले BS6 पेट्रोल इंजन वाला टॉप-एंड वेरियंट भी 13,000 रुपये महंगा हो गया है। आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में…..