आज नामांकन दाखिल करेंगी सीएम ममता बनर्जी, विधानसभा सीट पर होगा चूनाव

बता दें कि 2 मई को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नजीतों में ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद भी ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री की शपथ ली थी।

फिलहाल ममता बनर्जी विधनसभा की सदस्य नहीं हैं। ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री बनने के छह महीने के भीतर उनके लिए सदस्यता प्राप्त करना अनिवार्य है। यह सीट ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उनका भविष्य तय करेगी।

भवानीपुर सीट से लिए 30 सितंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसी दिन पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर सीटों के साथ ओडिशा के पिपली निर्वाचल क्षेत्र में भी उपचुनाव होंगे। वोटों की मतगणना तीन अक्टूबर को की जाएगी।

पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। जिसे लेकर टीएमसी सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज भवानीपुर सीट से दोपहर 12.3 बजे नामांकन दाखिल करेंगी। वहीं दूसरी ओर इस सीट के लिए भाजपा की ओर से प्रियंका टिबरवाल को उम्मीदवार बनाया गया है।