चुनाव आयोग ने 2 मई को लगाई ये पाबंदी, जानकर चौक उठे लोग

देश के पांच राज्यों में से 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिये मतदान संपन्न हो चुके है। लेकिन पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के लिये आगामी 29 अप्रैल को आखिरी मतदान होना है।

जिसके बाद 2 मई को पांच राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे। हालांकि पश्चिम बंगाल में अंतिम तीन चरणों के एकसाथ मतदान करने की गुजारिश भी की गई थी। लेकिन आयोग ने इसे ठुकरा दिया था।

वहीं पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के केस में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं सीएम ममता बनर्जी ने आयोग से मतदान को एकसाथ कराने का सुझाव दिया था।

देश भर में कोरोना वायरस के कारण त्राहि मची हुई है। तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के वोटिंग के बीच आयोग ने एक अहम फैसला लिया है।

जिसके तहत आयोग ने कहा है कि आगामी 2 मई को चुनाव परिणाम के बाद कोई भी दलों को विजय जुलुस निकालने की अनुमति नहीं रहेगी। हालांकि माना जा रहा है कि मद्रास हाईकोर्ट के फटकार के बाद आयोग ने यह फैसला सुनाया है।