113 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना को दी मात, जानिए कैसे हुआ चमत्कार

कोविड 19 को लेकर विशेषज्ञों की ये समान राय है कि उम्रदराज़ लोगों में इसके संक्रमण का जोखिम ज्यादा रहता है. साथ ही उम्रदराज़ लोगों के ठीक होने की संभावना भी बेहद कम होती है.

 

लेकिन कोरोनावायरस को मात देने वाली मारिया ब्रायंस न सिर्फ स्पेन बल्कि वो दुनिया की सबसे उम्रदराज़ महिला बन गई हैं. स्पेन में शोधकर्ताओं के ग्रुप ने मारिया ब्रायंस को कोविड 19 पर विजय हासिल करने वाली अब तक की सबसे उम्रदराज़ महिला बताया है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक मारिया ने बताया कि उनका स्वास्थ्य अब बेहतर है. हालांकि उनके शरीर में हल्का दर्द रहता है. मारिया ने अपनी सलामती पर नर्सिंग स्टॉफ का शुक्रिया किया.

मारिया ब्रायंस 20 साल से कैटेलोनिया के एक नर्सिंग होम में रह रही हैं. उनका जन्म 1907 में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुआ था. 8 साल की उम्र में वो अपने पैरेंट्स के साथ स्पेन आ कर बस गई थीं.

खास बात ये है कि मारिया ब्रायंस ने 1918 में स्पेनिश फ्लू को भी मात दी थी. उस महामारी के दौरान भी वो सुरक्षित रहीं. इसके अलावा दो वर्ल्ड वॉर और स्पेन के गृहयुद्ध के दौरान भी उन्होंने विपरीत हालातों में ज़िंदगी का दामन मजबूती से थामे रखा.स्पेन (Spain) की सबसे बुजुर्ग महिला ने कोरोनावायरस  को मात देने का चमत्कार किया है.

113 साल की मारिया ब्रायंस ने कोविड 19  बीमारी से लड़कर न सिर्फ ज़िंदगी की जंग जीती बल्कि वो दुनिया की सबसे उम्रदराज़ महिला भी बन गईं जिसने कोरोनावायरस पर जीत हासिल की.

मारिया ब्रायंस अप्रैल महीने में कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई थीं. ब्रायंस को जब अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया तो स्टॉफ ने तालियां बजा कर उनको विदाई दी.