आठ साल पहले इस खिलाडी ने छुड़ाए थे पाकिस्तान के छक्के, किया था ऐसा…

‘ स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘बेस्ट ऑफ एशिया कप वाच एलोंग’ में गंभीर ने कहा, ‘हम 330 का पीछा कर रहे थे और भारतीय टीम ने खाता खोले बगैर विकेट गंवा दिया था. उस समय वह इतना अनुभवी भी नहीं था और फिर 330 में से अकेले 183 रन बनाना बेहद ही खास था.’

इस मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे गंभीर ने कहा, ‘विराट कोहली ने तीनों प्रारूपों में कई अविश्वसनीय पारियां खेली हैं, लेकिन यह (183) हर दृष्टिकोण से उनकी सबसे शानदार पारी है.

ढाका में जीत के लिए 330 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए कोहली ने 148 गेंद की पारी में 22 चौके और एक छक्के की मदद से 183 रन बनाकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाई थी.

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पाकिस्तान के खिलाफ 2012 एशिया कप (Asia Cup) में विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा खेली गयी 183 रन की पारी को तीनों प्रारूपों में भारतीय कप्तान की सबसे शानदार पारी करार दिया.