लॉकडाउन के बीच अवैध तरीके से शराब सप्लाई कर रहे थे आठ लोग, पुलिस ने ऐसे फोड़ा भांडा

देशभर में इस वक्त तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में ग्रीन जोन व ओरेंज जोन के हिसाब से लॉकडाउन में छूट भी दी गई है. इस दौरान कई राज्यों में शराब की दुकानों को खोलने की भी इजाजत दी गई.

पहले ही दिन शराब की दुकानें खुलने पर देशभर में लंबी-लंबी लाइने देखने को मिली यही नहीं इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का भी उल्लंघन किया गया है. अब आंध्र प्रदेश में गैरकानूनी रूप से शराब कीबोतल ले जाने पर पुलिस ने आठ लोगों का हिरासत में लिया है.