पुली खुमरी के बाहर बम धमाके में आठ लोगों की मौत, छह अन्‍य नागरिक घायल

अफगानिस्‍तान के बागलान प्रांत की राजधानी पुली खुमरी के बाहर एक बम धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई। इस हमले में छह अन्‍य नागरिक घायल हुए हैं। इस इलाके में तालिबान लड़ाके काफी सक्रिय हैं। यह उनके प्रभुत्‍व वाला इलाका है।

प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्‍ता जावेद बशारत का कहना है कि बागलान की प्रांतीय राजधानी पुली खुमरी में मरने वालों में महिलाएं और बच्‍चे भी शामिल हैं। हालांकि, अभी तक इस हमले की जिम्‍मेदारी तालिबान समेत किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं लिया है। यह कयास लगाया जा रहा है कि इस विस्‍फोट में तालिबान का हाथ हो सकता है। क्‍योंकि यह इलाका तालिबान के नियत्रंण में है। प्रवक्‍ता ने कहा है कि इस प्रांत में तालिबान काफी सक्रिय और उसका मजबूत संगठन है। इसलिए अक्‍सर तालिबान लड़ाके इस क्षेत्र में अफगान सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं।

बता दें कि सितंबर में तालिबान विद्रोहियों ने पुली खुमरी पर हमला किया था। इस हमले के चलते शहर के मुख्‍य राजमार्ग को एक सप्‍ताह के लिए रोक दिया गया था। इससे काबूल जाने वाला मार्ग एक सप्‍ताह तक प्रभावित हुआ था।