EICMA मोटर शो के दौरान डुकाटी ने पेश की इलेक्ट्रिक साइकिल, क्या है खूबियाँ

डुकाटी भारत में अपनी सुपर बाइक बनाने के लिए काफी प्रसिद्व है। हर बाइकर की पहली पसंद मानो डुकाटी ही है फिलहाल आपको बता दें,मिलान में EICMA मोटर शो के दौरान डुकाटी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक साइकिल को पेश कर दिया है। जिसका कंपनी ने नाम MIG-RR रखा है।

Image result for इलेक्ट्रिक साइकिल

 

इस साइकिल को डुकाटी कंपनी ने Thok Ebikes के साथ मिलकर बनाया है। बता दें, कि Thok इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक बनाने के लिए मशहुर है। जिस कारण इस साइकिल में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे अलग बनाते हैं। साइकिल की खास बात यह है कि यह इंड्यूरो रेसिंग से इंपायर्ड है।

फीचर्स की बात करें तो इस साइकिल में इसमें 29 इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है। जो किसी भी रास्ते पर आसानी से चलने में सक्षम है। साइकिल के रियर में 27.5 इंच का व्हील दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 250 वॉट की Shimano Steps E8000 मोटर कंपनी ने दी है। जो कि 70Nm का टॉर्क जनेरेट करती है। इसके साथ ही इसमें 504-Wh की बैटरी भी दी गई है