देश में कम हो रहा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रभाव , 24 घंटे में इतने मरीजो ने तोडा दम

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में 73 दिनों बाद कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8 लाख से कम हुए। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.24% है।

 

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 6151 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और कोरोना से 58 मरीजों की मौत हो गई है। गुरुवार की शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 1,02,712 लोगों के स्वैब नमूनों की जांच की गई .

जिसमें 6151 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 590 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं सात संक्रमितों की मौत हो गई। बिहार में पिछले चौबीस घंटे में 113525 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 385 नए पॉजिटिव मिले हैं । इसी दौरान 568 संक्रमित ठीक भी हुए हैं ।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 32,59,003 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 26,89,60,399 हुआ। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,29,476 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 38,71,67,696 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रभाव लगातार कम होता जा रहा है, इसके साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 62,480 नए मामले सामने आए हैं .

जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,97,62,793 हुई। 1,587 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,83,490 हो गई है। 88,977 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,85,80,647 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,98,656 है।