Mahindra Scorpio को खरीदना हुआ आसान , कीमत जानकर चौक जाएंगे आप

कार्स24 वेबसाइट पर आपको XUV500 एसयूवी केवल 4,91,399 रुपये में मिल जाएगी। अगर नई XUV500 की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 14 लाख से शुरू होकर 20 लाख रुपये तक है।

कार्स24 वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये एसयूवी केवल 1,66,731km ही चली है और ये 2014 का मॉडल है इसके साथ ही Cars24 की ओर से इस एसयूवी पर 6 महीने की वारंटी और 7 दिन का फ्री ट्रांयल भी मिल रहा है।

कार्स24 वेबसाइट पर लिस्टेड ये एसयूवी 2013 का मॉडल है और इसकी कीमत केवल 4,19,099 लाख रुपये है। वहीं ये एसयूवी अभी तक सिर्फ 89,139km ही चली है। कार्स24 की ओर से इस एसयूवी पर ईएमआई का ऑप्शन भी दिया रहा है और इस एसयूवी पर आपको 6 महीने की वारंटी भी मिलेगी।

महिंद्रा की कोई भी एसयूवी आधी से कम कीमत पर आप खरीद सकते हैं और इन एसयूवी पर आपको 6 महीने की वारंटी और 7 दिन का फ्री ट्रायल भी मिलेगा, जिससे इन एसयूवी को आसानी से परखा जा सके। दरअसल Cars24 वेबसाइट पर बेहतरीन सेकेंड हैंड कार और एसयूवी अच्छी कीमत पर मिल जाती है। जहां से आप भी अपनी पसंद की महिंद्रा एसयूवी खरीद सकते हैं।

इस वक्त घरेलू बाजार में SUV कारों का जबरदस्त डिमांड है। लेकिन कई लोगों को इसकी ज्यादी कीमत की वजह से मजबुरन अपना प्लान चेंज करना पड़ता है या फिर हैचबैक कार खरीद लेते हैं।

ऐसे में अगर आपका SUV कार लेने का प्लान बना रहे हैं लेकिन बजट नहीं बन पा रहा है तो यह खबर आपके काम की है। Mahindra Scorpio, XUV500 और TUV300 कारों पर बंपर ऑफर मिल रहा है।