होंठों पर निखार लाने के लिए अपनाएं ये आसान सी घरेलू टिप्स

जी हां, एक अच्छे ब्रांड की लिपस्टिक यूज़ करने के बाद भी वो होठों के कोनों में फैलने लगती हैं। जिसे बार-बार टचअप देना पड़ता है।

ऐसे में आपको जरूरत हैं इसके इस्तेमाल का सही तरीका जानने की। तो आइये जानते हैं कैसे लगाई जाए लिपस्टिक कि वह फैले नहीं।किसी भी महिला के लिए लिपस्टिक बहुत मायने रखती हैं.

जो उनके होंठों पर निखार लाते हुए चहरे को आकर्षक बनती है। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि महिलाओं के सामने लिपस्टिक फैलने की चिंता बनी रहती हैं।