पिछले 24 घंटे में लगातार पांच बार आया जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भूकंप , हिली धरती

म्मू-कश्मीर और लद्दाख में पिछले 24 घंटे में लगातार पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसमें सबसे ज्यादा तेज झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 थी। शनिवार को दिन में करीब 2 बजे पहली बार भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 3 थी। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहली बार वाले भूकंप का केंद्र रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास था।

रविवार को तड़के 4.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसका एपिसेंटर भारत चीन सीमा पर लेह में था। पांचवां भूकंप जम्मू-कश्मीर के कटरा में आया। इसकी तीव्रता 4.1 थी और यह सुबह के 3.50 पर महसूस किया गया। इसके केंद्र की गहराई 11 किलोमीटर थी।

उन्होंने कहा कि भूकंप के केंद्र की गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे 33.31 डिग्री नॉर्थ और लॉन्गीट्यूड 75.19 डिग्री ईस्ट में था। वहीं दूसरा झटका लेह लद्दाख में रात के 9.44 पर महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 4.5 थी। 15 मिनट बाद ही भारत-चीन सीमा पर जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 4.4 दर्ज की गई। बता दें कि बीते पांच दिनों में डोडा जिले में यह सातवीं बार भूकंप आया है।