लॉकडाउन में इस खिलाड़ी ने की घर बैठे कमाई, जानिए कैसे…

कोहली इंस्टाग्राम के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय बन चुके हैं। वह टॉप-10 की फेहरिस्त में इकलौते क्रिकेटर भी हैं। फोर्ब्स ने इस सूची में 12 मार्च से 14 मई के बीच खिलाड़ियों की कमाई के आंकड़े को दर्शाया है।

 

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस सूची में नंबर-1 स्थान पर हैं। उन्होने इस दौरान 17 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं लियोनेल मेसी (12 करोड़ रुपये) दूसरे पायदान पर हैं।\

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 62.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने लॉकडाउन के बीच इस प्लेटफॉर्म पर कोहली ने तीन स्पॉन्सर पोस्ट किए, जिससे उन्होंने लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की कमाई की है।

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच विराट कोहली क्रिकेट मैदान पर नहीं उतर सके, लेकिन उन्होंने इस दौरान घर बैठे ही कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फोर्ब्स ने हाल ही में एक सूची जारी की है, जिसमें विराट कोहली इंस्टाग्राम के जरिए कमाई के मामले में टॉप-10 की लिस्ट में हैं।