फिल्म ‘फिदा’ की शूटिंग के दौरान जब करीना कपूर की वजह से इस एक्टर से लड़ पड़े थे शाहिद कपूर

बॉलीवुड में जितनी फिल्में नहीं बनतीं उससे ज्यादा तो फिल्म बनाते समय किस्से बन जाते हैं। अक्सर फिल्मी सेट से ऐसी ऐसी बातें सामने आती हैं जो फैंस को काफी हैरान भी करती हैं और दिलचस्प भी लगती हैं।

जब शाहिद कपूर और करीना कपूर के प्यार के चर्चे बॉलीवुड में जोरों पर थे। आज भले ही करीना सैफ की पत्नी हों और शाहिद मीरा के पति हों लेकिन एक समय वो भी था जब दोनों बॉलीवुड के सबसे हॉट लव बर्ड माने जाते थे।

यहां तक कि कुछ लोगों का कहना था कि करीना को लेकर शाहिद इतने पजेसिव हो गए थे कि सेट पर फरदीन संग उनकी बहुत बुरी तरह से लड़ाई हो गई थी। हालांकि दोनों ही अभिनेताओं ने इस खबर को मानने से इनकार कर दिया था।

वहीं करीना को लेकर फरदीन ने कहा था कि, ‘मैं और करीना बस दोस्त हैं। हम ज्यादा समय साथ बिताते हैं तो हमारा बॉन्ड मजबूत हो गया है लेकिन ये उससे ज्यादा कुछ भी नहीं है’।