करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के दौरान इमरान खान ने पूछा ये सवाल, वायरल हुआ विडियो

पाकिस्तान के गुरुद्वारा साहिब के दर्शन के लिए बने करतारपुर गलियारे का उद्घाटन शनिवार को किया गया. इस मौका पर कई महान शख़्सियतों ने शिरकत की.

कांग्रेस पार्टी के महान नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी पाक के करतारपुर उद्गाटन के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस प्रोग्राम के दौरान पाक के पीएम इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को हमारा सिद्धू कहकर सम्बोधित किया. इस प्रोग्राम का एक वीडियो सामने आया है जिसमे आप देख सकते हैं कि इमरान खान पूछ रहे हैं कि वो हमारा सिद्धू कहां है.

इस वीडियो को बड़े पैमाने पर लोगों ने लाइक  शेयर किया है. बता दें कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्घाटन शनिवार को किया गया था. गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के मौका पर इमरान खान ने पंजाब प्रांत में करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इस कॉरिडोर के माध्यम से हजारों हिंदुस्तानियों को पवित्र स्थल तक पहुंचने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी यहां जाने वाले पहले जत्थे में शामिल थे, जोकि शनिवार को यहां पहुंचा था.

आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू इस प्रोग्राम में पाक में मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे थे, उन्हें खुद इमरान खान ने निमंत्रण दिया था. अपने सम्बोधन के दौरान सिद्धू ने इमरान खान को धन्यवाद् भी किया, साथ ही उन्होंने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को भी शुक्रिया कहा. सिद्धू ने बोला था कि मैं इस मौका पर मोदी साहब को मुन्नाभाई वाला आलिंगन भेज रहा हूं. बता दें कि करतारपुर गलियारा डेरा बाबा नानक को जोडता है.