कोरोना संकट के कारण अब अमेरिका के बाद इस देश में बेरोज़गारी ने मचाया कोहराम, पैसों के लिए तरसे लोग

दुनियाभर में संक्रमण के 88,000 नए केस सामने आ जिसके बाद कुल मामले बढ़कर अब 44,25,600 से भी ज्यादा हो गए हैं. उधर बीते 24 घंटे में इस संक्रमण से 5300 लोगों ने अपनी जान गंवा दी जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 2,97,700 से भी ज्यादा हो गया है. सऊदी अरब, पाकिस्तान, चिली, क़तर और बांग्लादेश में संक्रमण ने तेजी से बढ़ना शुरू किया है.

अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में भी बेरोज़गारी ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. यहां अप्रैल महीने में 5.2% से बढ़कर 6.2% हो गई है. हालांकि अर्थशास्त्रियों ने 8.3% का अनुमान लगाया था जिससे ये कम है.

अभी भी 60 लाख ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को सरकार से पे-सब्सिडी हासिल मिल रही है. 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों ने बेरोज़गारी भत्ता के लिए आवेदन किया है. दोनों को मिला दें तो यह 40 फ़ीसदी वर्कफ़ोर्स है. ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि बहुत मुश्किल भरे दिन हैं.