कोरोना के चलते दुनियाभर में हुआ 2 करोड़ 7 लाख के…, मरने वालो की संख्या 752,000 के पार

दुनियाभर में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2.07 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, इस घातक संक्रमण से होने वाली मौतें 752,000 से अधिक हो  गई हैं।

ब्राजील 3,164,785 संक्रमण और 104,201 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे (2,396,637) स्थान पर है। इसके बाद रूस (905,762), दक्षिण अफ्रीका (572,865), मेक्सिको (505,751), पेरू (498,555), कोलंबिया (422,519), चिली (380,034), स्पेन (337,334), ईरान (336,324), ब्रिटेन (315,583), सऊदी अरब (294,519), पाकिस्तान (286,674) है।

अर्जेंटीना (276,072), बांग्लादेश (269,115), इटली (252,235), तुर्की (245,635), फ्रांस (244,096), जर्मनी (222,281), इराक (164,277), फिलीपींस (147,526), इंडोनेशिया (132,816), कनाडा (123,180), कतर (114,281) और कजाकिस्तान (101,372) हैं।

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर फैल चुका है। इस खतरनाक वायरस का खौफ विश्व के लगभग हर देश में बरकरार है। वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।