भारत में लांच हुई Ducati Multistrada 950 S, कीमत जानकर उड़े होश

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस में Sport, Touring, Urban और Enduro जैसे 4 राइडिंग मोड्स हैं। इसी के साथ Ducati Skyhook Evo सेमी एक्टिव सस्पेंशन, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी अप/डाउन क्विकशिफ्टर, एबीएस, व्हीकल होल्ड कंट्रोल के साथ ही 5 इंच के टीएफटी डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी हैं।

 

ये है स्पीड और इंजन क्षमता जबरदस्त- Ducati Multistrada 950 S में कंपनी ने Multistrada 1260 और Multistrada 1260 Enduro के डिजाइन को मिक्स कर दिया है.

जिससे यह काफी पावरफुल और कंफर्टेबल दिखती है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपसिटी 20 लीटर की है। इसकी टक्कर BMW F 900 XR और Triumph Tiger 900 GT जैसी बाइक से होगी, जो कि प्राइस के मामले में किफायती है।

फीचर्स- ऑल न्यू बीएस6 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस को 937cc के BS6 कंप्लायंट Testastretta L-twin इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जो कि 9,000rpm पर 113hp की पावर और 7,750rpm पर 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस सुपरबाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

लग्जरी सुपरबाइक निर्माता वाली कंपनी डुकाटी (Ducati) ने भारत में Ducati Multistrada 950 S लॉन्च कर दी है। बीएस6 इंजन के साथ ही बेहतरीन और पावरफुल डिजाइन वाली डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस को भारत में 15.49 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।

रेड कलर में लॉन्च डुकाटी की इस मल्टीबाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और नवंबर के दूसरे हफ्ते में इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी। पुरानी मल्टीस्ट्राडा से नई वाली मल्टीस्ट्राडा लुक और डिजाइन के साथ ही फीचर्स के मामले में भी काफी अडवांस है, जिसकी वजह से इसकी कीमत भी करीब 3 लाख रुपये ज्यादा रखी गई है।