दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में आज नहीं होगी पेयजल आपूर्ति , जानिए क्या है वजह

दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को पेयजल आपूर्ति नहीं आएगी। दरअसल जेबी टीटो मार्ग पर 900 मिमी व्यास की दक्षिणपुरी मुख्य पाइप लाइन में लीकेज हो गई है। दिल्ली जल बोर्ड बुधवार को इस पाइप लाइन की मरम्मत करेगा।

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार दक्षिणपुरी मुख्य पाइन लाइन की मरम्मत के कारण इससे पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाएगी। लिहाजा इस लाइन से जुड़े मदनगीर गांव, दक्षिणपुरी, दक्षिणपुरी एक्सटेंशन, मदनगीर फेज-एक व दो, आरपीएस फ्लैट्स, डीडीए फ्लैट्समदनगीर, पुष्प विहार, शेख सराय फेस-एक, अम्बेडकर नगर और उनके आसपास के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं आएगी।

जल बोर्ड ने इन इलाके के लोगों को सलाह दी है कि वे पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण कर ले और पानी की आवश्यकता होने पर टैंकर सेवा की मदद लें।