इस सूप को पीने से कोरोना के मरीज हुए ठीक, जानिए ऐसे हुआ ये करिश्मा

ऐसे ही एक दावा इंग्लैंड देश की एक वेटरन चिकित्सक ने भी किया है कि कुछ मामूली दवाएं और सामान्य खाने-पीने की चीजों के साथ CORONA VIRUS से लड़ने में कामयाब रहीं।

 

यह दावा है कि ब्रिटेन की 60 वर्ष की क्लेयर गेराडा का, जो कि रॉयल कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर्स की हेड रह चुकी हैं।गेराडा को न्यूयॉर्क ( New York ) के एक कांफ्रेस से लौटने के बाद खुद के CORONA VIRUS से पीड़ित होने का पता चला था।

लेकिन अब वे कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर चुकी हैं। CORONA VIRUS से डरे लोगों को उम्मीद जताते हुए गेराडा कहती हैं कि यदि बुजुर्गों को भी CORONA VIRUS का संक्रमण हुआ तो उनमें से बहुत लोग बच जाएंगे।

CORONA VIRUS ने जितनी तेजी से विश्वभर में अपने पांव पसारे है उतनी ही तेजी से इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि आखिर इसका उपचार है।

हालांकि इस बीमारी को ठीक करने के लिए कोई भी इंजेक्शन अभी तक ईजाद नहीं हुई है लेकिन इसके बावजूद लोग कई तरह के नुस्खे लोगों को बता रहे है जिससे CORONA VIRUS से निजात मिल सकती है।