सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स में दर्ज हुई 624 अंको की बढत

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 624.88 अंक और 1.99 फीसदी की तेजी के साथ 31,952.10 के स्‍तर पर तथा नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 173.70 अंक और 1.90 फीसदी की बढ़त के साथ 9,328.10 के स्‍तर पर कारोबार करते देखा गया।

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 41 पैसे की मजबूती के साथ 76.05 पर खुला। अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने का लाभ रुपये को मिला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार बाजार को उम्मीद है कि कोरोना वायरस के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए प्रमुख केंद्रीय बैंकों और अधिक राहतकारी कदम उठा सकते हैं। इसलिए निवेशकों की धारणा में तेजी देखी जा रही है।