एक फोन पर जरूरी सामान पहुंचा रही डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल की टीम

राजधानी लखनऊ में भी लॉकडाउन से लोग बेहाल हैं। मुंशीपुलिया के पास हरिहर नगर में एक परिवार को खाने पीने के लिए जरूरी सामान नहीं था। इस परिवार ने अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल को फोन किया इसके बाद इस परिवार को राशन मिल सका।

ज्ञात हो कि राजधानी लखनऊ और इसके आस-पास के इलाकों में अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा हर दिन लाखों रुपए के सामान वितरण का कार्य किया जा रहा है। गरीब लोगों तक जरूरी सामान और जब दिल्ली से मजदूर वापस लौट रहे थे तो उनके लिए फल और पानी उपलब्ध करवा रहे विभाग के जन संपर्क अधिकारी वीरेंद्र विक्रम सुमन कहते हैं कि जहां भी इस तरह की स्थिति होती है वहां पर जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है। कोशिश है कि लॉक डाउन में कोई भी परिवार भूखा न रहे।

विक्रम बताते हैं कि सोनभद्र के रहने वाले अमित कन्नौजिया ने फोन किया था कि लखनऊ में एक परिवार के पास राशन नहीं है। वह परिवार डीके लान के पास किशोरी लाल चौराहे के पास रहता है। अमित के बताए इलाके में पहुंचकर जरूरतमंद को राशन मुहौया करवाया गया।

-डीडीसी न्यूज़ एजेंसी