डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में भेजी ये कार , जानिए क्या है खासियत

माना जाता है कि राष्ट्रपति बनने के बाद खासतौर पर जिस लिमोजिन कार को डोनाल्ड ट्रंप के लिए तैयार किया गया है, वो बेहद सुरक्षित और खासियतों से युक्त कार है. दुनिया के किसी भी राष्ट्रप्रमुख के पास ऐसी कार नहीं है. इस कार का नाम “द बीस्ट” है.

कैसी है ट्रंप की ‘द बीस्ट’? जब भी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कहीं विदेश का दौरा करते हैं तो उनकी ये खास लिमोजिन कार कम से कम 14 वाहनों के काफिले के बीचों-बीच चलती है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार भारत पहुंच चुकी है. ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत आ रहे हैं. जब वो भारत में होंगे तो इसी कार में सवारी करेंगे.

वैसे ट्रंप जब भी कहीं विदेश का दौरा करते हैं तो उनसे पहले ही ये कार वहां पहुंच जाती है. इस कार को दुनिया की सबसे करामाती और सबसे सुरक्षित कार कहा जाता है.