गर्मियों में चुभती जलती घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए करे ऐसा , फिर देखे असर

 गर्मियां शुरू होते ही धूप और पसीने की वजह से होने वाली घमौरियां परेशान करना शुरू कर देती हैं। इन घमौरियों में होने वाली तेज खुजली और जलन की वजह से किसी भी काम में फोकस कर पाना आसान नहीं होता है। अगर आप भी गर्मियां शुरू होते ही घमौरियों से परेशान हो जाते हैं तो ये कुछ असरदार घरेलू उपाय आजमाकर इनसे छुटकारा पा सकते हैं।

घमौरियों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय-

खीरा-
एक गिलास पानी में नींबू का रस और खीरे के पतले टुकड़े काटकर डाल दें। अब इन टुकड़ों को घमौरियों वाली जगह पर धीरे धीरे रगड़ें और थोड़ी देर उसे वहीं लगा रहने दें।

मुल्तानी मिट्टी-
घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का ये उपाय भी बेहद असरदार है। इस उपाय को करने के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं। जब यह पेस्ट सूख जाए तो इसे धो लें। ऐसा लगातार कुछ दिन करें।

तुलसी-
तुलसी की कुछ लकड़ी पीसकर इसका चूर्ण बनाकर घमौरियों पर इसका लेप लगाएं। आपको आराम मिलेगा।

नारियल तेल-
घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए आप नारियल तेल में थो़ड़ा सा कपूर मिलाकर पूरे शरीर पर इस तेल की मालिश करें। इस उपाय को करने से घमौरियों से राहत मिलती है।