गले में टॉन्सिल्स की समस्या को न करे नज़रंदाज़, यहाँ जानिए इसके उपचार का तरीका

आजकल गले में टॉन्सिल की प्रॉब्लम काफी लोगों में देखने को मिल रही है। इस बीमारी में गले के अंदर दोनों तरफ मांस में गांठ बन जाती है। जिस कारण आपको गले में सूजन, तेज दर्द जैसी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है।

हमारे गले के दोनों ओर ओवल शेप के अंग हैं जिन्हें टॉन्सिल्स कहा जाता है। किसी प्रकार के बैक्टीरिया या इंफेक्शन के संपर्क में आने पर इनमें सूजन आना व जलन होना शुरू हो जाती है।

इनका रंग हमारी जीभ जैसा ही होता है लेकिन इंफेक्शन होने पर यह सुर्ख लाल हो जाते हैं और इन पर सफेद स्पॉट दिखाई देने लगते हैं। टॉन्सिल्स में सूजन भी जा जाती है जिससे खाने व पीने के साथ ही सलाइवा निगलने में दिक्कत होने लगती है। डॉक्टरों के मुताबिक टॉन्सिलाइटिस आपके शरीर का इस ओर पहला इशारा होता है कि आप संक्रमण के संपर्क में आए हैं।

ये बीमारी इंफेक्शन, बैक्टीरिया, गलत खान-पान या मौसम के बदलाव के कारण होती है। आज हम आपको बताएंगे कुछ घरेलु नुस्खे जिससे आप इस बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं।