Ajay Devgn ने कुछ इस अंदाज़ में मनाया बेटे युग का 11वां बर्थडे, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल आज अपने बेटे युग देवगन  का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर युग के पिता अजय ने उनकी देखी तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

अजय देवगन के बेटे युग देवगन आज यानी 13 सितंबर 2021 को अपना 11वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.  अजय ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे बॉय. हैप्पी टाइम का मतलब सिर्फ तुम्हारे आसपास होना है. तुम्हारे जागने और बर्थडे सेलिब्रेट करने का इंतजार करूंगा.” इस पोस्ट पर अजय के कई फैंस और बॉलीवुड सितारों ने युग को बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं.

इससे पहले बेटे युग के दसवें बर्थडे पर उनकी मम्मी काजोल ने उनकी स्विमिंग पूल में नहाते एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए काजोल ने लिखा था, “मुझे कुछ नहीं पता मुझे सब कुछ पता है युग. तुम्हें 10वां जन्मदिन मुबारक हो. मिस यू इससे ज्यादा मैं कह सकती हूं.”