Cloudburst in Dharamshala

Cloudburst in Dharamshala: धर्मशाला के चैतडू़ में तबाही, बाढ़ में कई मकान बहे, करोड़ों का नुकसान

Cloudburst in Dharamshala: हिमाचल के कांगड़ा जिला ने सोमवार को उत्तराखंड जैसी तबाही का मंजर देखा। धर्मशाला के भागसूनाग में बादल फटने (Cloudburst in Dharamshala) से साथ लगती खड्डे गज, मांझी, मनूणाी आदि उफान पर आ गईं और जो भी दिखा उसे बहाकर ले गईं। बेतहाशा बारिश में कई गाडिय़ां बह गईं, जबकि खड्डों के किनारे बने कई मकान पल भर में जमींदोज होकर बाढ़ में बह गए।

Cloudburst in Dharamshala

धर्मशाला विधानसभा के अंतर्गत चैतडू् में तो बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई और कई दुकानें व रिहायशी मकान बह गए। बाढ़ के बाद आलम यह था कि पता ही नहीं चल रहा था कि यहां पहले भी कोई बसते थे। चैतड़ू ट्रक यूनियन के सामने बसे कई रिहायशी घर और दुकानें अब वहां नहीं हैं और उस स्थान से अब खड्ड बह रही है।

यहां शाशि धीमान का रिहायशी मकान पूरी तरह से बाढ़ में बह गया है, जबकि साथ लगते कई घर और दुकानें जमींदोज हो गई हैं, जबकि मुख्य चौक गगल में के साथ लगते क्षेत्रों में भी व्यापक नुकसान हुआ है। यहां किसानों की जमीनें पानी में बह गई हैं, जबकि राजोल के साथ लगते क्षेत्र में कई घरों में पानी घुस गया है और एक पुल भी बह गया है।