Detel ने हिंदुस्तान में अपना नया टीवी किया लांच

सबसे सस्ता फीचर लांच करके सुर्खियां बटोरनी वाली कंपनी Detel ने हिंदुस्तान में अपना नया टीवी लांच किया है. कंपनी का दावा है कि Detel D1 LCD संसार का सबसे सस्ता एलसीटी TV है. डीटेल के इस टीवी की मूल्य 3,999 रुपये है. इस टीवी में 19 इंच की डिस्प्ले है  ए प्लस ग्रेड का पैनल है.

इस टीवी के अन्य विशेषता की बात करें तो इसमें HDMI पोर्ट के साथ-साथ USB पोर्ट भी दिया गया है. ऐसे में आप इस टीवी को लैपटॉप या कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकेंगे. डीटेल ने इससे पहले हिंदुस्तान में 24 इंच  65 इंच के दो एलईडी टीवी लांच किए हैं.

Detel D1 LCD TV की मूल्य 4,999 रुपये है लेकिन इसे 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन की बिक्री डीटेल के मोबाइल ऐप, रिटेल स्टोर्स  B2BAdda.com से होगी. टीवी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 19 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है. इस टीवी में 12W का स्पीकर है. साथ ही इसमें क्षमता ऑडियो कंट्रोलर भी है इसमें गेम भी प्रीलोडेड मिलेंगे.

टीवी के लांचिंग के मौके पर डीटेल के एमडी योगेश भाटिया ने कहा, “टीवी की बढ़ती मूल्य के कारण किफायती टीवी के मार्केट में एक बड़ा खालीपन है. डीटेल डी1 टीवी पेश कर हम इस खालीपन को अपने मिशन #HarGharTV के जरिये दूर करने की तैयारी कर चुके हैं. हमने हमेशा किसी अन्य ब्रांड के उत्पादों से आगे बढ़ जाने के लिए उत्पाद नहीं बनाए हैं, बल्कि वहां मौजूदगी दर्ज कराई है जहां कोई भी ब्रांड नहीं है. हम अपने डी1 टीवी के जरिये राष्ट्र के सुदूरवर्ती इलाकों में पहुंच बनाने का लक्ष्य रखते हैं  लाखों लोगों के ज़िंदगी में परिवर्तन लाना चाहते हैं.