दिल्ली में चुनाव जीतते ही इस नेता को मिले शादी के प्रस्ताव, लगी लाइन

इस सीट पर 58.27 फीसदी और 2013 में 60.54 फीसदी वोटिंग हुई थी। राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।

अपने तर्कों और बातचीत की शैली की वजह से वो कम समय में ही राष्ट्रीय स्तर पर बतौर प्रवक्ता अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। उन्हें पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के भरोसमंद लोगों में से एक माना जाता है।

आप प्रत्याश्री राघव चड्ढा को उनकी महिला प्रशंसक अपने विधायक से ज्यादा दूल्हे के रूप में देखने के लिए बेचैन हैं। कोई उन्हें अपना पति बनाना चाहती है और कोई दामाद।

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट 31 वर्षीय चड्ढा की कद-काठी भी अच्छी है और वह मृदुभाषी भी हैं। चड्ढा की टीम की मानें तो सोशल मीडिया पर चुनावी गतिविधियों को लेकर उनकी सक्रियता बढ़ने के साथ-साथ शादी के प्रस्तावों की संख्या भी बढ़ गई है। चुनाव प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर 12 लोगों ने उनके समक्ष विवाह प्रस्ताव रखा है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा राजिन्दर से नगर चुनाव जीत गए हैं। हालाँकि चुनाव आयोग ने अभी तक फाइनल डेटा जारी नहीं किया है।

इस सीट पर राघव चड्ढा का मुकाबला बीजेपी के सरदार आरपी सिंह और कांग्रेस के रॉकी तुषीद से है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में इस सीट पर 62.99 फीसदी मतदान हुआ है।