दिल्ली चुनाव में नहीं खड़े हो सकें ये नेता, केजरीवाल को ठहराया दोषी, जानिए ये है वजह

नामांकन से वंचित उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि वह समय से निर्वाचन कार्यालय पहुंच गए। लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल के पहुंचने के बाद चुनाव अधिकारी उनका नामांकन भरवाने में लग गए और समय खत्म हो गया। और उनके नामांकन स्वीकार नहीं किये। इस याचिका पर हाईकोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगी।

बता दें कि मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल की खंडपीठ के समक्ष सोमवार को इस याचिका का उल्लेख किया गया जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर सुनवाई के लिए अन्य पीठ के समक्ष भेज दिया। इस याचिका पर मंगलवार को न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा की पीठ के समक्ष सुनवाई होगी।

दिल्ली में होने वाले चुनाव के लिए विधानसभा सीट से नामांकन न कर पाने वाले 11 लोगों ने निर्वाचन अधिकारी व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दोषी ठहराया है।