दिल्ली चुनाव : मनोज तिवारी ने लिया ये बड़ा फैसला, इस नेता को सोपी…

मनोज तिवारी ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल के साथ शाहीन बाग़ जाने को तैयार, लेकिन शाहीन बाग़ ख़ाली करवाने की ज़िम्मेदारी केजरीवाल की है।

 

हम बच्चों और औरतों पर कार्रवाई नहीं कर सकते, लेकिन अगर केजरीवाल कहें तो फ़ौरन लाठीचार्ज करवा देंगे। उन्‍होंने कहा, ”11 फरवरी को हमारी सरकार बनते ही शाहीन बाग़ खुद ख़ाली हो जाएगा।

धरना केजरीवाल ने शुरू कराया है, उनकी सरकार हटते ही यह ख़त्म होगा।” इसके साथ ही मनोज तिवारी ने दिल्‍ली के चुनाव को ग़द्दार Vs देशभक्त के बीच का करार दिया।

दिल्‍ली बीजेपी अध्‍यक्ष ने अनुराग ठाकुर को भी क्‍लीन चिट देते हुए कहा, ”अनुराग ने नहीं कहा गोली मारो, वहां जनता ने कहा।”

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने परवेश के आतंकी वाले बयान का समर्थन करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल को चैलेंज किया है।

कजेरीवाल की हरकतें आतंकियों वाली ही हैं, परवेश वर्मा ने गलत क्या कहा। मनोज तिवारी ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल के साथ शाहीन बाग जाने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव गद्दार Vs देशभक्त के बीच है।