दिल्ली के सीएम केजरीवाल की तबियत खराब, दिखे ये लक्षण

अपने आप को घर में आइसोलेट किया. उनका कल कोराना टेस्‍ट होगा. इस बीच दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,282 नये मामले सामने आने से शहर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 28,936 हो गई है.

फीवर और थोड़ा गला खराब होने की शिकायत। सीएम केजरीवाल का कराया जाएगा कोरोना test. फिलहाल अरविंद केजरीवाल ने खुद को किया आइसोलेट। कल से तबीयत खराब इसलिए सभी मीटिंग की गई कैंसिल।CM अरविंद केजरीवाल की तबियत खराब, कल कराया जाएगा कोरोना टेस्ट।

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की तबियत खराब है. उनको कल से हल्का बुखार और गले में ख़राश की शिकायत है. उन्‍होंने कल दोपहर से सारी बैठक रद्द की और किसी से मुलाकात नहीं की है.