देहरादून बार एसोसिएशन के चुनाव शुरू , 12 अप्रैल को होंगे मतदान

बार एसोसिएशन देहरादून की नई कार्यकारिणी के चुनाव शुरू हो गए हैं। मतदान 12 अप्रैल को होंगे। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल चुनाव नहीं हो पाए थे। दो साल के अंतराल पर इस बार चुनाव हो रहे हैं।

चुनाव के लिए आचार संहिता एक मार्च से लागू हो गई है। शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गए हैं। कल नाम वापसी होगी। 26 मार्च से 11 अप्रैल तक चुनाव प्रचार चलेगा। 12 को मतदान होगा। इसके बाद मतगणना होगी। चुनाव कार्यक्रम का प्रभार वरिष्ठ अधिवक्ता एलडी गुरुंग को दिया गया है। वह चुनाव के लिए अपनी कार्यकारिणी चुनेंगे।