दीपिका पादुकोण का बड़ा खुलासा, कहा विवाह के बाद रणबीर कपूर का…

 बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म छपाक (Chhapaak) के प्रमोशन में बिजी हैं
 इसके लिए वह कुछ टीवी शो में भी नजर आ रही हैं प्रमोशन के लिए हाल ही में वह टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो भारतीय आइडल 11 (Indian Idol 11) में भी गई थीं इसमें वह खूबसूरत रंगीन साड़ी में दिखी थीं यह साड़ी बैकलेस थी ऐसे में कैमरे में कैद हुई उनकी तस्‍वीरों में एक्‍टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ रही उनकी रिलेशनशिप की एक बात भी से पर्दा उठ गया दरअसल दीपिका पादुकोण  रणबीर कपूर के बीच जब रिलेशनशिप के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में थे, तब दीपिका ने रणबीर कपूर के नाम आरके का टैटू अपनी पीठ पर बनवाया था

लेकिन फिल्‍म के प्रमोशन के लिए टीवी शो भारतीय आइडल 11 में पहुंचीं दीपिका पादुकोण की पीठ पर अब वो टैटू नहीं दिखाई दिया ऐसे में तस्‍वीरों के माध्‍यम से यह जाहिर है कि दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर के नाम का टैटू अब हमेशा के लिए मिटा दिया है

रणवीर सिंह से विवाह के पहले दीपिका पादुकोण  रणबीर कपूर के रिलेशनशिप के चर्चे बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में होते थे हालांकि कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए थे जब दोनों साथ थे, तभी दीपिका ने रणबीर कपूर के नाम का टैटू अपने बैक पर बनवाया था रणबीर से संबंध विच्छेद के बाद भी उनके नाम का टैटू दीपिका की बॉडी में देखने को मिला था