देबीना बनर्जी ने शेयर की ये फोटो, देख लोग हुए पागल

बाथटब में देबीना ने बाथटब में लेटे-लेटे गुलाब की पंखुड़ियों के साथ खूब मस्ती की। नई तस्वीरों में देबीना बनर्जी की त्वचा कुछ ज्यादा ही खिली-खिली नजर आ रही है।

टब में नहाने के बाद देबीना बनर्जी की ये खिलखिलाती हंसी बता रही है कि वह गुजरात ट्रिप को कुछ ज्यादा ही इन्जॉय कर रही है।

देबीना जिस जगह पर मी-टाइम बिता रही है, वो जगह देखकर एक बार आपका भी मन करेगा कि आप भी वहां पहुंच जाए।

देबीना इस वेकेशन के हर एक पल को काफी इन्जॉय कर रही है। गुरमीत और देबीना की ये तस्वीर देखकर फैंस के चेहरे पर यकीनन खुशी आ जाएगी।

टीवी के हॉटेस्ट कपल्स में से एक देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी इस समय गुजरात में वेकेशन मना रहे है।

कुछ देर पहले ही देबीना बनर्जी ने अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है, जिन्होंने कुछ ही मिनट के अंदर सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरु कर दिया है।