इस देश में बैखौफ घूमता दिखा दाऊद, सामने आई ये तस्वीर

लकड़ावाला ने क्राइम ब्रांच को बताया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने दाऊद को कमांडो सुरक्षा मुहैया कराई है।

 

इसके अलावा दाऊद के करीबी अनीस इब्राहिम और छोटा शकील को भी आईएसआई अपने सिक्योरिटी कवर में रकती है। आईएसआई ही इन्हें अलग-अलग देशों में सफर करने के लिए फर्जी पासपोर्ट मुहैया कराती है।

पिछले हफ्ते नौ जनवरी मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने एजाज लकड़ावाला को पटना से गिरफ्तार किया था।कोर्ट ने उसे 21 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उस पर रंगदारी, वसूली, हत्या और फिरौती के लिए मुंबई और राजधानी दिल्ली में करीब 25 मुकदमे दर्ज हैं।

 अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है और वह कराची में रह रहा है। यह खुलाका किया है उसके खास गुर्गे एजाज लकड़वाला ने, जिसे हाल ही में बिहार की राजधानी पटना से मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसने बताया कि दाऊद अभी भी कराची में रहता है। एजाज ने कराची के 2 पतों को कंफर्म किया है, जो दाऊद के ठिकाने हैं। पहला पता 6A, खायाबन तंजीम फेस 5, डिफेंस हाउसिंग एरिया, कराची, पाकिस्तान है। वहीं, दूसरा पता डी13, ब्लॉक 4, क्लिफ्टन, कराची, पाकिस्तान है।