तमंचा लहराते डांसर ने लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

गोरखपुर के गुलरिहा थाने के पास एक गांव से गई बारात की अगुवानी में आर्केस्ट्रा में नर्तकी के तमंचा लहराते हुए डांस करने का वीडियो वायरल हो गया। डांस के बाद नर्तकी तमंचे को ट्रॉली से नीचे डांस कर रहे युवकों को वापस करते हुए भी दिख रही है।

बताया जा रहा है कि मनबढ़ युवकों ने ही नर्तकी को तमंचा देकर डांस कराया था। सूचना पर पहुंची पुलिस तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल डुमरी नंबर दो के टोला मोहम्मदपुर निवासी एक युवक की पास के ही एक गांव में बारात जानी थी। बारात में परछावन के समय गांव के बगल स्थित रामनगर चौराहे का आर्केस्ट्रा को अगुवानी के लिए व्यवस्था करायी गई थी।

आर्केस्ट्रा में नर्तकी के साथ नाचने वाले कुछ युवकों ने तमंचा देकर भोजपुरी गाना की फरमाइश की। इस गाने पर नर्तकी ने हाथ में असलहा लहराते हुए जमकर डांस किया। डांस समाप्त होने के बाद तमंचे को नर्तकी ट्राली से नीचे डांस कर रहे कुछ युवकों को वापस करते हुए दिख रही हैं। नर्तकी का असलहा लहराते हुए डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। गुलरिहा थानेदार अमित कुमार दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया वीडियो में तमंचा नकली लग रहा है। फिर भी मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।