‘बॉयज लॉकर रूम’ ग्रुप को लेकर साइबर क्राइम ने किया बड़ा खुलासा, फर्जी आईडी से अपना रेप करवाती थी ये लड़की

दिल्ली की साइबर क्राइम ने ‘बॉयज लॉकर रूम केस में बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि जिस ‘बॉयज लॉकर रूम’ ग्रुप को लेकर इतना विवाद हुआ, जिसमें नाबालिग लड़कियों की गैंगरेप की बात चल रही थी, वह गलत निकली।

, साइबर क्राइम के पुलिस उपायुक्त अनीश रॉय ने कहा, लड़की ने स्नैपचैट पर लड़कों की नीयत और नजरिया जानने के लिए एक फेक अकाउंट बनाया था। वह लड़कों की प्रतिक्रिया देखना चाहती थी कि अगर उन्हें कोई रेप या यौन शोषण जैसी अपराध का आइडिया देता है तो वह क्या कहते हैं। इसलिए लड़की ने ‘सिद्धार्थ’ नाम से फर्जी आईडी बनाई। उस फर्जी अकाउंट के सहारे लड़की ने एक-एक कर सारे लड़कों से बात की और उन्हें रेप का आइडिया दिया।