पंजाब में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, लुधियाना में लगा कर्फ्यू

पूरे राज्य की बात की जाए तो अब तक यहां 1,93,345 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। विगत 24 घंटों के दरम्यान यहां 1,305 नए संक्रमितों का पता चला। अब भी राज्य में 10 हजार सक्रिय मरीज हैं।

177260 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इनके अलावा 5996 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक यहां लगभग 53 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

कोरोना क्लस्टर पोर्टल के मुताबिक, यहां लुधियाना जिले में अब तक 915 मरीज पाए जा चुके हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा मरीज अब तक शहीद भगतसिंह नगर में मिले हैं। जहां से 1,348 संक्रमित दर्ज किए गए।

पंजाब प्रांत के लुधियाना जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। बढ़ते मामलों के मद्देनजर, जिला कलेक्टर ने यहां रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है।

यह कर्फ्यू 12 मार्च से आगामी आदेशों तक लागू रहेगा। कर्फ्यू के नियमों से ड्यूटी पर मौजूद पुलिस और सेना के जवानों, ड्यूटी पर मौजूद सरकारी कर्मचारियों, मेडिकल इमरजेंसी एवं अन्य जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है।