Covid-19 LIVE: पिछले 24 घंटों में सामने आए संक्रमण के 41,831 नए केस, 541 मरीज़ों की मौत

देश में कोरोना  संक्रमित मरीजों की संख्‍या में पिछले दिन की तुलना में भले ही खास इजाफा न हुआ हो लेकिन आज भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 40 हजार के पार रही है. कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित इस समय केरल दिखाई पड़ रहा है.

पिछले 24 घंटों में 593 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,23,810 पर पहुंच गया है. देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामले 408920 है, जो कुल मामलों का 1.29 फीसदी है. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.37 फीसदी तक पहुंच गया है.

पिछले 24 घंटों में 37,291 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं और अब कुल रिकवर हुए मामलों की संख्या 3,07,81,263 हो गई है. कोरोना का वीकली पॉजिटिविटी रेट इस वक्त 2.42 फीसदी है.

केरल में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय  की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 41 हजार 831 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 541 मरीजों की मौत हुई है.